coronavirus-covid-19

कोटद्वार : चार दिन पहले बीते 10 जून को कोटद्वार कोतवाली के कौड़िया चेकपोस्ट पर कार में मृत मिले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बतादें कि बीते 10 जून को एक युवक दिल्ली से टैक्सी बुक कर अपने घर कोटद्वार के लिए निकला था। रास्ते में रुड़की के नजदीक उसने कार चालक से स्वास्थ्य खराब होने बात कही और कार की पिछली सीट पर बैठ गया। परन्तु जब कार उत्तराखण्ड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट (कोरोना जांच पोस्ट) पर पहुंची तो युवक कार की पिछली सीट पर मृत मिला। कोतवाली पुलिस कार को लेकर चिकित्सालय पहुंची, जहा मृतक के साथ ही कार चालक के कोरोना सैंपल लिए गए। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में मृतक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कार चालक की रिपोर्ट का इंतजार है।

कोटद्वार के एक व्यापारी और उसकी माँ में भी कोरोना की पुष्टि  

कोटद्वार में गोविंदनगर निवासी एक व्यापारी और उसकी माँ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया। गोविंदनगर के वार्ड नंबर-15 को सैनेटाइज कराया गया है। कोरोना संक्रमित व्यापारी कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में एडमिट है। व्यापारी की मां को भी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गोविंदनगर के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले व्यापारी की मां इलाज के लिए कोटद्वार से हरियाणा के फरीदाबाद गई हुईं थी। वो 28 मई को वापस लौटीं। 10 जून को व्यापारी को बुखार आया, जिसके बाद व्यापारी और उसकी मां को कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया था। शनिवार को जांच रिपोर्ट में दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने गोविंदनगर क्षेत्र को सील करा दिया। यहां सैनेटाइजेशन कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल के लिए निकले व्यक्ति की कार में ही मौत, कोटद्वार चेकपोस्ट पर जांच में मृत पाया गया