covid-19-case-in-uttarakhand

Corona update In Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य में बीते 6 महीने बाद पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों (Active case) की संख्या एक हजार से कम (997) रह गई है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 7 जिलों में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया, वहीँ दो अन्य जिलों में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि पूरे राज्य में कुल 54 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,281 हो गई है। जिनमें 92,280 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। वहीँ 997 एक्टिव केस हैं, जबकि 1349 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। इसके अलावा अब तक कोरोना संक्रमित 1655 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल उत्तराखंड में रिकवरी की दर 95.84% है।

बीते 24 घंटे में देहरादून जिले में 22, नैनीताल में 11, ऊधमसिंह नगर में 11, हरिद्वार में 08, उत्तरकाशी में एक, चमोली जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिले में कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला है।