coronavirus covid-19

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बेकाबू होता जा रहा है। हर रोज नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रदेश की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। जिनमे से आधे यानी 28 मामले अकेले टिहरी जिले से हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1411 हो गई है। हालांकि अब तक विभिन्न अस्पतालों से कुल 714 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीँ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अन्य राज्यों को भी सात मरीज चले गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज लैब से जिन 697 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 56 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। टिहरी में सर्वाधिक 28  संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 08, देहरादून में 06 और पौड़ी में 04 नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग से दो-दो तथा चमोली व उधमसिंहनगर में एक-एक नया संक्रमित संक्रमित मरीज मिला है। इधर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अलग-अलग अस्पतालों से आज 186 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में कुछ राहत की सांस ली है। क्योंकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 50% से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी जिले में आज मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, 47 पहुंचा कुल मरीज आंकड़ा