coronavirus covid-19

coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ़्तार पकड़ ली है। यहाँ 2 दिनों में 29 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को जहाँ 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीँ आज बुधवार को अब तक के सबसे ज्यादा 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में 4 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज टिहरी गढ़वाल में 5, उधमसिंह नगर में 4, नैनीताल तथा उत्तरकाशी में 2-2 तथा हरिद्वार व अल्मोड़ा जिले में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है। वहीं इनमें से 53 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के 65 मामले सामने आ चुके हैं। टिहरी जिले में पहली बार संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े:

उत्तराखंड : मुंबई से लौटे 2 और युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, आज अब तक मिले हैं 11 संक्रमित, 122 पहुँचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा