PLV-worker

पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संकट काल के बाद आज करीब 7 महीने बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल द्वारा जिले के पीएलवी कार्यकर्ताओं की पहली मासिक बैठक आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फ्रंट कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पीएलवी कार्यकर्ताओं को आगामी 7 नवम्बर को होने वाली लोक अदालत एवं सालसा द्वारा एक्शन टू प्लान के तहत कार्य करने के आदेश दिए गए।

बैठक के बाद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सचिव जीके शर्मा द्वारा 13 जिलों के पीएलवी कार्यकर्ताओं को लॉकडॉउन के दौरान फ्रंट लाइन वारिर्स के रूप में कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लॉकडॉउन के दौरान फ्रंट लाइन वारिर्स के रूप में कार्य करने वाले पौड़ी जनपद के 7 पीएलवी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। जिनमे से कैंप कार्यालय कोटद्वार में जिला जज एसके त्यागी द्वारा पीएलवी राखी पाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि पौडी फ्रंट कार्यालय में उपस्थित 6 पीएलवी कार्यकर्ताओं जगमोहन डांगी, पुष्पेंद्र राणा, आरती जुयाल, अजय पाल सिंह, विनोद चौहान तथा सोनम मंमगाई को सीजीएम रवि शुक्ला एवं सचिव इंदु शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पीएलवी कार्यकर्ताओं के अलावा सिस्टम ऑपरेटर निर्मल नेगी, वीरेन्द्र बिष्ट, सरिता नौटियाल, कुलदीप नेगी आदि मौजूद थे।