covid curfew in uttarakhand

covid curfew in Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। करीब साढ़े तीन महीने बाद एक दिन में सबसे कम 78 संक्रमित मामले मिले है, वहीँ अब पुरे राज्य में 1800 से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं। हालाँकि कोरोना के मामलों में काफी कमी आ गयी है परन्तु अभी खतरा टला नहीं है क्योंकि देश में कोराना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। सरकार के लिए प्रदेश वासियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ा दिया है। यानी अब 13 जुलाई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं अब शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। कोविड कर्फ्यू के बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जारी रहेगी। मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए भी निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। अभी प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है।