पौड़ी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पौड़ी के रांसी स्टेडियम में गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी और शिक्षा विभाग पौड़ी के बीच एक सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी गढ़वाल श्रीमती नीरू गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि एसएसपी पौड़ी श्रीमती पी. रेणुका देवी द्वारा किया गया। सद्भावना क्रिकेट मैच में शिक्षा विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये। जवाब में गढ़वाल प्रेस क्लब की टीम ने 77 रन बनाकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
बता दें कि कोरोना संकट काल के बाद आम जन जीवन को पटरी पर लाने के उद्देश्य से गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी एवं अपर शिक्षा निदेशालय गढ़वाल मंडल ने एक माह पहले सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के निर्णय लिया था। अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल महाबीर सिंह बिष्ट ने बताया की गणतंत्र दिवस पर पत्रकारों के साथ सद्भावना क्रिकेट प्रतिगोगिता का आयोजन करने से समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा। क्योंकि कोविड-19 के दौरान फिजिकल खेल गतिविधियों से हम लोग बहुत वंचित हो गए थे या दूर हो गए थे।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने बताया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर एक प्रकार से समाज को विशेष संदेश देना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीँ वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल “गणी”, वरिष्ठ पत्रकार (ग्रामीण) जगमोहन डांगी, द्वारा गढ़वाल प्रेस क्लब की तरफ से अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विक्रम पटवाल, प्रमोद खंडूरी, शिक्षक नेता मुकेश बहुगुणा, जनपदीय अध्यक्ष जयदीप रावत, केशर सिंह असवाल, प्रदीप रावत, रघुराज सिंह चौहान, सीताराम पोखरियाल आदि का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता का आकर्षण
- मैन ऑफ द मैच : मनोहर बिष्ट
- बेस्ट विकेट कीपर : महावीर सिंह बिष्ट (एडी माध्यमिक)
- बेस्ट बॉलर : विकास तोमर
- बेस्ट ऑलराउंडर : प्रदीप नेगी
- बेस्ट बैट्समैन : मिथिलेश बलोदी
- अंपायर : सूरज कैड़ा औऱ कुश रावत
- कॉमेंटेटर : शशांक बिष्ट
- स्कोरर : निखिल रावत