पौड़ी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग द्वारा पौड़ी में बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिएशन, पौड़ी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बंगारी व खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया।
अण्डर-14, अण्डर-17, तथा ओपन बालक-बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में कुल 66 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन किया।
अण्डर-14 बालक वर्ग में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्तिक द्वितीय, सुमित तृतीय और समृद्ध चतुर्थ स्थान पर रहे।
अण्डर-14 बालिका वर्ग में नेहा पोखरियाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। अदिति चौहान द्वितीय, सान्वी तृतीय तथा कु. लवली चतुर्थ स्थान पर रहीं।
अण्डर-17 बालक वर्ग में आयुष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरिफ अली दूसरे, गगन पाण्डे तीसरे और सौरव रावत चौथे स्थान पर रहे।
अण्डर-17 बालिका वर्ग में विधि पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। अनुशा बिष्ट ने द्वितीय, नन्दनी ने तृतीय और अनुष्का ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
ओपन बालक वर्ग में आदर्श यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाज़ी मारी, मोहित सैनी द्वितीय, साहिल तिवारी तृतीय और अतुल कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे।
ओपन बालिका वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आरती द्वितीय, साधना बिष्ट तृतीय और काजल चतुर्थ स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया सहित अनेक अधिकारीगण, खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
खेल विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन ने क्षेत्रीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार किया और स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया।