malethisain-satpuli

सतपुली : तुलसी दिवस पर आज सतपुली स्थित मलेठी में समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान के पौत्र पृथ्वी सिंह चौहान के प्रथम जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 200 गरीब एवं जरुतमन्दों को कम्बल वितरित किये गए। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज सतपुली की बलिकाओं ने डॉक्टर प्रताप सिंह के सानिध्य में लोकगीत, एकांकी एवं सैनिकों के जीवन पर आधरित नाटक का मंचन किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। इसके अलावा हास्य कलाकार किशना बगोट ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में व्यंगों के माध्यम से उपस्थित लोगों को खूब गुदगुदाया। कवि राकेश खंतवाल ने अपनी व्यंग्यात्मक कविता के माध्यम से पहाड़ की पलायन की पीड़ा पर कटाक्ष किया। मंच पर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को ठाकुर सुंदर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया।satpuli-malethi-sain

पूर्व प्रधानचार्य उम्मेद सिंह रावत ने ठाकुर सिंह चौहान के सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित किया। कार्य्रकम में कम्बल वितरण के साथ ही भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जेष्ठ प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र मिया, पूर्व प्रधान प्रताप सिंह नेगी, ग्राम प्रधान   कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान माया देवी, सज्जन सिंह नेगी, जीतेन्द्र चौहान, निकिता चौहान, नीलम नेगी नीलकंठ, ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम की संचलिका सोनिया, डबल सिंह राठौर, मनीष खुगशाल स्वतंत्र सहित कई प्रबुद्ध समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र सिंह राणा ने किया।

सतपुली नयारघाटी से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट