देहरादून: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीएड इंटीग्रेटेड पाठय़क्रम बीएबीएड व बीएससीबीएड के लिए कट ऑफ (न्यूनतम अंक) जारी कर दी है। कुलसचिव डा. दीपक कुमार के अनुसार विवि से सम्बद्ध पेस्टल वीड कॉलेज में स्टेट कोटे की 50 सीटें हैं जिसके लिए 13 नवम्बर को काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। विवि द्वारा कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों के साथ काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
वर्ग कैटेगरी प्राप्तांक
विज्ञान सामान्य 78
विज्ञान अनुसूचित जाति 68
विज्ञान अनुसूचित जनजाति 46
विज्ञान अन्य पिछड़ा वर्ग 74
कला सामान्य 72
कला अनुसूचित जाति 62
कला अनुसूचित जनजाति 64
कला अन्य पिछड़ा वर्ग 64