Dead body found in Srinagar Dam

श्रीनगर गढ़वाल: अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर बांध परियोजना के झील से आज सुबह पुलिस ने एक शव बरामद किया। शुक्रवार को श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी चौरास द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।

उक्त सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर डैम में सर्चिंग करते हुए चैनल में फंसे अज्ञात शव तक पहुँचकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

जानकारी के मुताबिक झील से निकालने पर शव के बांये हाथ में राजू पांडेय नाम लिखा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के थानों से जानकारी एकत्रित की। जिस पर 22 जुलाई को तिलवाड़ा सुमाड़ी पुल से राजू पांडेय द्वारा अलकनंदा नदी में छलांग लगाए जाने के बारे में जानकारी मिली। थाना अगस्तमुनि से इस संदर्भ में संपर्क करने पर उसके परिवार के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया। यहां पहुंचने पर परिजन भगतराज पाण्डेय हॉल निवासी ग्राम सुमाड़ी तिलवाड़ा थाना रुद्रप्रयाग व मूल निवासी दैलेख नेपाल ने मृतक की पहचान अपने सगे भाई राजू पाण्डेय के रूप में की।