श्रीनगर गढ़वाल:  श्रीनगर के उफल्डा में श्रीनगर-ऋषिकेश हाईवे पर एक गुलदार के शावक का शव मिला है। वन विभाग द्वारा शावक को अपने कब्जे में लेकर पौडी नागदेव रेंज ले जाया गया है। जहाँ प्रथम दृश्टया शावक मौत की वाहन से टक्कर होने से बताई गयी है।

श्रीनगर क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। गुलदर की लगातार चहलकदमी से लोगो में दहशत का माहौल अब भी बना हुआ है। वन विभाग नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे उफल्डा के समीप गुलदार के के शावक के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई।

वहीँ खंदुखाल के पास कंडी गांव में वन विभाग की टीम ने एक गुलदार को पिंजरे में कैद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते गुरूवार को जंगल में घास काटने गयी एक महिला ने जंगल में गुलदार को लेटे हुए देखा वह दबे पांव वहां से भाग निकली। इसके बाद जब सुबह के समय स्थानीय युवाओं की नजर गुलदार पर पडी तो इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। महिला ने बताया कि बीते दो दिनों से गुलदार उसी स्थान पर पडा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। गुलदार के घायल अवस्था में गुलदार होने की सूचना प्राप्त होने के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नागदेव रेंज पौडी भेजा दिया है।