Kotdwar youth's body found buried under hotel debris in Turkish earthquake

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में बीते सोमवार, 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या अब तक 24 हजार के पार पहुंच गई। जिनमे से अकेले तुर्की में 20 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं। वहीँ सीरिया में भूकंप की वजह से 3500 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं।

इसीबीच तुर्की से उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुखद खबर आई है। तुर्की के एक होटल में ठहरे पौड़ी जनपद के कोटद्वार निवासी युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हुआ है। कोटद्वार सुखरो निवासी विजय कुमार गौड़ (36) तुर्की के ‘होटल में ठहरा हुआ था। छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। खोज के दौरान होटल के मलबे में उसका शव दबा हुआ मिला। भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था। विजय अपनी 22 जनवरी को कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे। विजय तुर्की के मालट्या शहर में होटल अवसर में रुके थे। छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। विजय के रिश्तेदार विमल ध्यानी ने बताया कि शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई।

उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया कि खोज के दौरान होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान मिला और ग्राउंड फ्लोर पर मलबे में दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ है। संभवत: भूकंप आने के बाद वह होटल से बाहर भाग रहा था तभी वह ध्वस्त होते होटल के मलबे में दब गया। शनिवार को होटल से विजय का शव इस्तांबुल लाया जाएगा। इसके बाद वहां से दिल्ली और उसके बाद कोटद्वार लाया जाएगा।