जम्मू कश्मीर सीमा से सोमवार को दो अलग-अलग दुखद खबरें आई। पहले उत्तराखंड के चमोली जनपद के 8th गढ़वाल राइफल के जवान सुरेन्द्र सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पर गश्त के दौरान शहीद हुए, जबकि दूसरी घटना में गोरखा रेजिमेंट के जवान हवलदार दीपक कार्की पाकिस्तान की ओर की गई गोलीबारी में शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए गोलीबारी की जा रही है। सोमवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जम्मू में सेना के जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्दर आनंद ने कहा पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि सीमा पार से सुबह साढ़े पांच बजे गोलीबारी शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। इस हमले में भारतीय सेना के जवान हवलदार दीपक कार्की शहीद हो गए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, हवलदार कार्की एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और एक ईमानदार सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण का ऋणी रहेगा।’ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए वह चौथे सैन्यकर्मी हैं। पाकिस्तान ने राजौरी जिले में चार और 10 जून को गोलीबारी की थी जिनमें दो जवान शहीद हुए थे और 14 जून को पुंछ जिले में सीमा पार गोलीबारी में अन्य एक जवान शहीद हुए थे। जम्मू-कश्मीर सीमा पर इस साल पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी काफी बढ़ गई है। 10 जून तक पाकिस्तान 2,027 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सोमवार सुबह करीब 3.30 मिनट पर एलओसी के पास भारी गोलीबारी कर सीजफायर तोड़ा।
यह भी पढ़ें :
जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान शहीद हुआ गढ़वाल राइफल का जवान सुरेंद्र सिंह नेगी
Indian Army’s Havildar Dipak Karki has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in the Nowshera sector (J&K) along the Line of Control. pic.twitter.com/Hir9kJDkCi
— ANI (@ANI) June 22, 2020