primery school dehalchaunri

पौड़ी : अंग्रेजो के ज़माने में स्थापित जिस प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की पहली सीढी चढ़कर पूर्व आईएएस धर्म सिंह रावत, सीआईएसएफ के पूर्व आईजी मातबर सिंह रणकंडियाल, एयर फोर्स के प्लाटून कमांडर सुरेन्द्र प्रसाद, कर्नल मुकुंद चौहान, देहरादून धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली  जैसी प्रतिभाओं ने देश में पहचान बनायीं, उस विद्यालय को वर्ष 2016 में न्यूनतम छात्र संख्या होने के कारण बंद कर दिया गया था। आजादी से पूर्व 1919 में स्थापित इस विद्यालय में कभी रावतस्यू पट्टी के मजाकोट, सांपला, अरोटा, सेमू, देल, स्वाडू, सिंडी, कांडा, पाली, बेडूला, कंडार, गोदिलगा स्वाडू, कंडोली, चामपानी, बेलकंडी व धौलकंडी सहित कई गांवों के करीब 400 के आसपास छात्र अध्ययन किया करते थे। परन्तु पलायन की मार के चलते एक वक्त ऐसा आया जब वर्ष 2016 में छात्र संख्या शून्य होने पर सरकार द्वारा इस विद्यालय को बंद कर दिया गया था।

हम बात कर रहे हैं विकास खंड कोट के अंतर्गत रावतस्यू पट्टी के ऐतिहासिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देहलचौरी की। आज एक बार फिर से मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज की पहल पर इस विद्यालय को पुनः खोला गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर नवप्रवेशी छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस आयोजन में विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आयोजन को सार्थक किया।

ग्राम प्रधान देल मनमोहन पंवार ने बताया कि इस विद्यालय को खोलने के लिए क्षेत्रीय जनता ने अथक प्रयास करते हुए तन मन धन के साथ सहभागिता की। उन्होंने इस प्रयास के लिए क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज का दिल से आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को पुनः कायम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती दुर्गावती शाह तथा सहायक अध्यापिका श्रीमती कामिनी सिंह ने बताया कि विद्यालय में 15 छात्रों ने प्रवेश लिया है। आयोजन में नव प्रवेशी छात्रों को हंस फाउंडेशन की ओर से कापियां भी वितरित की गयी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय जनता की की मौजूदगी में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी कोट उपेन्द्र उनियाल द्वारा विद्यालय का पुनः विधिवत संचालन शुरू किया गया। इस दौरान बीआरसी समन्वयक भुपेंद्र सिंह रावत, मनोरथ निराला, गजे सिंह नेगी, पूर्व संकुल समन्वयक महेश गिरि, भोपाल सिंह रावत,  हर्ष सिंह पंवार, राजेंद्र कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज दैलचौरी सुखदेव बंदुनी, एनबीसी प्रभारी राजकीय इंटर कालेज देलचौरी राजेश शर्मा, ज्योति बमराडा आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देल मनमोहन सिंह पंवार व संचालन नंद किशोर द्वारा किया गया। विद्यालय संचालन का क्रियान्वयन करने हेतु क्षेत्रीय जनता ने आर्थिक मदद की जिसमें ग्राम सभा कण्डार ने 21,000/- रुपये, अनुसूया प्रसाद बमराडा ग्राम सेमू 11,000/-, मथुरा प्रसाद बमराडा, ग्राम अरोटा 10,000/-, मनोरथ सिंह निराला ग्राम कण्डोली, 11,000/-, देवेन्द्र कण्डारी ग्राम देल 11000/-, जगमोहन पंवार ग्राम देल 5100/-, आनंद सिंह कण्डारी ग्राम देल 5100/-, श्रीमती भुवनेश्वरी पंवार ग्राम देल 5100/-, श्रीमती सुनीता कण्डारी ग्राम देल 5100/-, कुलदीप सिंह कण्डारी ग्राम देल 5100/-, कुंवरपाल सिंह नेगी ग्राम सेमू 5100/-, हमीर सिंह नेगी ग्राम कंडार 4000/- सहित क्षेत्रीय जनता ने अपने स्तर से विद्यालय को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया।