vande bharat train delhi to dehradun

Delhi Dehradun Vande Bharat Express Train: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को वर्चुअल माध्यम से इस हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलते से दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार का सफर इससे आसान हो जाएगा।

रेल मंत्रालय के मुताबिक देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का यात्रियों के लिए रेगुलर रन 29 मई से होगा। 25 मई को यह ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए चलेगी। 8 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह बुधवार को नहीं चलेगी। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रवाना के बाद यह ट्रेन सीधे मेरठ रुकेगी और फिर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के रास्ते देहरादून तक जाएगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे निकलेगी और दोपहर 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचा देगी। इसके बाद शाम को 5:50 पर आनंद विहार से रवाना होकर रात को 10:35 पर देहरादून पहुंच जाएगी। इस तरह शाम को दिल्ली से निकलने वाले लोगों को करीब पौने पांच घंटों में देहरादून तक पहुंचने में सुविधा होगी।

रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर 4 मिनट के लिए रुकेगी। इसके अलावा सबसे अधिक सहारनपुर में 5 मिनट का स्टॉप होगा। वहीं अन्य स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए ही ठहराव होगा। अब तक दिल्ली से देहरादून के रूट पर जन शताब्दी एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन रही है। यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून का सफर 5 घंटे 50 मिनट में तय करती रही है। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। बताया जा रहा है किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है। देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ ही देश में इनकी संख्या 18 हो जाएगी। इससे पहले दिल्ली से अजमेर, कटरा, भोपाल, अंब इंदौर और वाराणसी जैसे शहरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल चुकी है।