देहरादून: देहरादून का रेलवे स्टेशन आगामी 10 नवंबर से लेकर 07 फरवरी 2020 तक करीब 3 महीने के लिए बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते आगामी 10 नवंबर से 07 फरवरी 2020 तक ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दौरान ट्रेनों का संचालन हरिद्वार जंक्शन से होगा। लंबी दूरी वाली ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोकने और वहां से चलाने के लिए स्टेशन की पटरी बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, देहरादून से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को हरिद्वार और नजीबाबाद से चलाया जाएगा। जबकि कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का भी प्रस्ताव है। हरिद्वार को मुख्य स्टेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से मुम्बई-देहरादून-वाराणसी हवाई सेवा इसी महीने होगी शुरू