ravi badola murder case dehradun

Dehradun murder case: राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में हुए रवि बडोला हत्याकांड को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठन भी रवि बडोला के परिवार के साथ खड़े हुए नजर आ रहे है। इसी क्रम में मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने कल यानी 20 जून को देहरादून बंद का ऐलान किया है। साथ ही इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। संघर्ष समिति ने बंद को लेकर राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, पूर्व सैनिकों, युवाओं और महिलाओं से बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजनक मोहित डिमरी का कहना है कि प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब यहां लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। प्रदेश के मूल निवासियों का उत्पीड़न करके उनकी हत्या की जा रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिस वजह से वो खुलेआम घूम रहे हैं।

प्रेस क्लब देहरादून में दिवंगत दीपक उर्फ रवि बडोला की पत्नी और बहन के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई अपराधी यहां आकर मूल निवासियों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिस कारण उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसे में समिति ने गुरुवार को देहरादून बंद का ऐलान किया है।

इसके अलावा मोहित डिमरी ने रवि बडोला हत्याकांड को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाये जाने की भी मांग उठाई है। इसके साथ ही रवि बडोला की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ घायलों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने और मुफ्त इलाज देने की भी मांग उठाई है। वहीं मृतक रवि बडोला की पत्नी पूर्वी बडोला ने भी सरकार से केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाये जाने की मांग उठाई है।

ये था पूरा मामला

बता दें कि बीते 16 जून की रात को रायपुर का डोभाल चौक रविवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। गिरवी रखी कार को वापस लेने गए तीन लोगों को रिहायशी इलाके में बदमाशों ने गोली मार दी। इसमें एक व्यक्ति गोली लगने के बाद भागा और कुछ दूरी पर नाले में जा गिरा। रातभर पुलिस और परिजनों ने तलाश की। सात घंटे बाद सोमवार सुबह छह बजे उसका शव नाले से बरामद हुआ। इससे पहले दो घायलों को रात में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो पेशेवर बदमाश बीच शहर से होते हुए आशारोड़ी बैरियर तोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाला देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज ब्याज का काम करता है। वह लोगों की चल और अचल संपत्तियों को गिरवी रख ब्याज पर पैसे देता है। नेहरू ग्राम निवासी दीपक बडोला ने 15 जून को अपनी कार पुरानी कार का कारोबार करने वाले सागर यादव को बेचने के लिए दी थी। सागर ने कार बेचने के बजाय उसे सोनू भारद्वाज के पास साढ़े तीन लाख रुपये में गिरवी रख दी। रवि बडोला को उसकी कार गिरवी रखने की जानकारी मिली तो उसने सागर यादव से अपनी कार वापस मांगी, लेकिन सागर यादव ने कार वापस देने से मना कर दिया और रवि बडोला के साथ गाली-गलौज भी की।

इस पर बडोला ने सोनू भारद्वाज से कार वापस मांगी। वहां भी बडोला के साथ यही सलूक हुआ। इसके बाद बडोला रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो दोस्तों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को लेकर सोनू भारद्वाज के घर पहुंच गए। सोनू भारद्वाज के घर पर पहले से ही उसका भाई मोनू भारद्वाज, पेशेवर बदमाश रामबीर, मनीष, अंकुश और योगेश आदि शराब पी रहे थे। जैसे ही दीपक बडोला और उनके साथी गेट पर पहुंचे इन सभी ने उन पर गोलियां चला ली।

एक गोली दीपक बडोला के गले में और दूसरी पेट में लगी। बाकी दोनों को पेट में गोली लगी थी। दीपक बडोला घायल हालत में ही वहां से भाग गया, जबकि क्षेत्री और नेगी सोनू भारद्वाज के गेट पर ही गिर गए। क्षेत्री के परिजन उन्हें कैलाश अस्पताल ले गए और पुलिस ने नेगी को दून अस्पताल में भर्ती करा दिया। बाद में दोनों को इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर परिजन और पुलिस सुबह तक दीपक की तलाश करते रहे। इसके बाद सोमवार सुबह छह बजे बडोला का शव डोभाल चौक के पास करीब 10 फीट गहरे नाले से बरामद हुआ। रात में इस घटना को अंजाम देने के बाद रामबीर और मनीष कार लेकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो आशारोड़ी बैरियर तोड़ते हुए पास ही में कार खड़ी कर जंगल रास्ते भाग निकले।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया, मामले में सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कॉलोनी और सागर यादव निवासी नेहरू ग्राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामबीर के खिलाफ पहले भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह रायपुर में ही 2020 में हुई एक हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा है।

पुलिस ने इस मामले में सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। रामवीर, मनीष, अंकुश और योगेश का सोनू भारद्वाज के यहां आना जाना है। रामवीर, मनीष, अंकुश और योगेश बीते कुछ दिनों से सोनू भारद्वाज के यहां ही रह रहे थे।