ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्राधिकरण की सीईओ रितु महेरी से मिला। इस दौरान सेक्टरवासियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। शहर के सभी गोल चक्करों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग समेत आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सीईओ ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने पास की व्यवस्था को सही करने, पूछताछ केंद्र व डिस्पेच को बाहर करने, बोड़ाकी जंक्शन, बाउंड्रीवॉल की पॉलिसी को पुन: लागू करने, बसों का संचालन डिपो से करने, बस स्टॉप को बनवाने, सेक्टर डेल्टा-2 में सड़कों का निर्माण व शहर में अलाव की व्यवस्था को बढ़ाने, गोल चक्करों को ट्रैफिक लाइट में परिवर्तित करने व सभी गोल चक्करों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सेक्टरों में अधिकारियों के दौरे व प्राधिकरण के साथ फेडरेशन की बैठक की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल की बात सुन सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिस्पेच सेंटर को जल्द से जल्द बाहर बनाया जाए। सीईओ ने बस स्टॉप व सेक्टर डेल्टा-टू की सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही है। सेक्टरों की बाउंड्रीवॉल की नीति पर पुन: विचार का आश्वासन दिया है। सीईओ ने 19 जनवरी को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के साथ बैठक का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र टाइगर, महासचिव एडवोकेट दीपक भाटी, एडवोकेट आलोक नागर, ऋषिपाल भाटी, देवराज नागर आदि शामिल रहे।