सतपुली : विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत सतपुली नगर में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया द्वारा उद्घाटन किया गया।
दिनेश मोहनिया के सतपुली आगमन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ भारत माता की जय व आम आदमी जिन्दाबाद के नारों के साथ किया गया। उसके उपरान्त उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया द्वारा पूजा पाठ व हवन कर आप विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तर सीटो पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिये पार्टी ने मजबूती से उत्तराखंड में पैर जमा लिए है। साथ ही बताया कि अन्य पार्टियों के विधायक व कई बड़े नेता आप के सम्पर्क में हैं जो चुनाव से पहले पार्टी से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर आप युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला, अनीता रावत, अंकित बिष्ट, सन्दीप नेगी, कल्याण सिंह, देवकिशोर नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।