fake-Remdesivir-injections

कोटद्वार: दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने की एक दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में अवैध फैक्टरियों में नकली रेमडेसिविर का उत्पादन करता है। और ये लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही इंजेक्शन पैक करने के लिए काम आने वाले 3000 वायल्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अब तक कोरोना मरीजों को 2000 से ज्यादा रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।