Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 32 किमी का यह ट्रायल रूट चालू हो गया है, जो दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तर प्रदेश के बागपत तक जाता है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यात्रा समय में कमी आएगी और सफर काफी सुगम होगा। आगे के हिस्सों के पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों दोनों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
एक महीने तक फ्री रहने वाला है टोल
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार अगले एक महीने तक इस हिस्से पर टोल नहीं लगेगा। इससे दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा जाने वाले वाहनों का दबाव कम होगा और पुराने रूटों पर जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कितना लगेगा टोल टैक्स?
टोल की बात करें तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की तरह ही यह एक्सप्रेसवे ऑपरेट होगा। यानी जिस तरह निजामुद्दीन से मेरठ एक्स्प्रेसवे से लालकुआं तक किसी तरह का टोल नहीं देना होता है, लेकिन अगर कोई वाहन इससे आगे जाता है, तो उसको निजामुद्दीन से जहां तक जाएगा, वहां तक टोल चुकाना होगा।
फरवरी 2026 तक खुल जाएगा पूरा एक्सप्रेसवे
कुल 210 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे चार चरणों में बनाया जा रहा है। इसके पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा, जबकि अभी यह लगभग 6 घंटे लेता है। पहले इसे दिसंबर 2024 तक पूरी तरह खोलने का लक्ष्य था, लेकिन अब नया टारगेट फरवरी 2026 निर्धारित किया गया है।
चारों चरणों की क्या स्थिति है?
फेज-1: अक्षरधाम से बागपत (32 किमी) – ट्रायल शुरू
फेज-2: बागपत से सहारनपुर – लगभग तैयार
फेज-3: सहारनपुर बाइपास से गणेशपुर – काम जारी
फेज-4: गणेशपुर से देहरादून – सेफ्टी ऑडिट प्रगति पर
क्या है इसकी खासियत?
इस एक्सप्रेसवे में 6 से 12 लेन तक का एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे बनाया जा रहा है। राजाजी नेशनल पार्क में 12 किमी लंबा एशिया का सबसे बड़ा एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर होगा। हाथियों और अन्य जानवरों के लिए 6 बड़े अंडरपास बनाए जा रहे हैं। हर पार्किंग में 10% जगह ई-व्हीकल्स के लिए रिजर्व होगी। रास्ते में फूड कोर्ट, ATM, PUC सेंटर और एयर फिलिंग स्टेशन भी मिलेंगे।
दिल्ली में बन रहे 3 बड़े रेस्ट एरिया
अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक तीन आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं- गांधी नगर में 1.4 हेक्टेयर क्षेत्र में, ईस्ट दिल्ली DM ऑफिस के पास 0.8 हेक्टेयर में और गीता कॉलोनी में 0.78 हेक्टेयर में। ये सभी स्थान साफ-सुथरे वॉशरूम, पीने के पानी, फर्स्ट-एड और सिस्टेमैटिक पार्किंग जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।



