Delhi youth fell in deep gorge while taking selfie in Totaghati

देवप्रयाग: उत्तराखंड में आज सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसीबीच ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक के खाई में गिरने की खबर मिली है। SDRF द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति सेल्फी लेते वक्त खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। और गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई। परन्तु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक जिसका नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट, प्रह्लादपुर गांव पालम दिल्ली है वह सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। युवक की उम्र 29 वर्ष थी।