CUET GARHWAL UNIVERSITY

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड़ के छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिड़ल परिसर के महासचिव सम्राट सिंह राणा के नेतृत्व में आर्यन छात्र संगठन ने आज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने छात्रावासों की स्थिति सुधरे जाने और शैक्षणिक कैलेण्डर जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सम्रांट राणा ने कहा कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा होने के चलते पहाड़ के छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा केंद्र कई किमी दूर होने के चलते छात्र परीक्षा देने से वंचित हो रहें है। उन्होने उत्तराखंड़ की भौगोलिक परिस्थितियों देखते हुए प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सीयूईटी प्रवेश प्रक्रिया में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है। अन्यथा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की।

उन्होने कहा कि सीयूईटी की सही जानकारी न होने के कारण छात्र सही विषय संयोजन के साथ परीक्षा नहीं दे पा रहें है। जिसके कारण उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होने सीयूईटी देने वाले सभी छज्ञत्र-छात्राओं को प्रवेश के अर्ह माने जाने की मांग की। उन्होने छात्रावासों और विज्ञान प्रयोगशालाओं की की स्थिति को सुधारे जाने और शैक्षणिक कैलेण्डर को जल्द से जल्द घोषित किए जाने की मांग की है।

उन्होने कहा कि यदि जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर मयंक कांडपाल, नीरज पंचोली, मानस कगड़ियाल, अमित नेगी, अभिषेक श्रीयाल, साहिल करासी, अमन चौधरी, संजय बिष्ट, शिवम नेगी, अरदीप भंडारी, हिमांशु बिष्ट, मयंक कांडपाल, आशीष रावत आदि छात्र मौजूद रहे।