kandoliya ground pauri garhwal

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा मांग की गई की पौड़ी के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी रोहित नेगी की स्मृति में उनकी प्रतिमा कंडोलिया मैदान में स्थापित की जाए।

जिन्होंने की पौड़ी के कंडोलिया मैदान में अपने फुटबॉल का आगाज किया था और बचपन से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। रोहित ने राष्ट्रीय स्तर पर मोहन बगान, गढ़वाल हीरोज और कई अन्य प्रतिष्ठित क्लबों से खेल कर पौड़ी का नाम पूरे देश में रोशन किया व पौड़ी को फुटबॉल जगत में एक अलग पहचान दिलाई। बाद में उनके द्वारा पौड़ी के युवाओं को कंडोलिया के मैदान में फुटबॉल प्रशिक्षण देने का कार्य भी उनके द्वारा किया गया लेकिन कुछ समय पहले ही पौड़ी से देहरादून जाते समय हुई बाइक दुर्घटना में उनका अल्पायु में ही देहांत हो गया। जो की पौड़ी फुटबॉल के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

इसको लेकर युवा कांग्रेस पौड़ी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रोहित नेगी जैसे प्रतिभावान खिलाडी की प्रतिमा कंडोलिया मैदान में स्थापित की जाए जिससे कि एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी व फुटबॉल प्रेमी रोहित नेगी को पौड़ीवासी अपने जेहन में जिंदा रख सके।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राज्यपाल बिष्ट ने कहा की रोहित नेगी एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं और इनकी प्रतिमा कंडोलिया मैदान में लगने से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और प्रेरणा मिलेगी और कम उम्र में उनका जाना बॉडी फुटबॉल के लिए अपूरणीय क्षति है।

जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने कहा रोहित नेगी राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में पौड़ी का नाम रोशन किया है जो कि हमारे लिए और पौड़ी वासियों के लिए गर्व का विषय है और हम मांग करते हैं कि उनकी प्रतिमा कंडोलिया पर स्थापित की जाए जिससे कि उनकी यादों को पौड़ी वासी व युवा फुटबॉल प्रेमी संजोकर रख सके।

ज्ञापन भेजने वालों में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राज्यपाल बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, शिवचरण भंडारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर, मुकेश बिष्ट, विजय दर्शन बिष्ट, अंकित सुंद्रियाल, आकाश रावत, दीपक नौटियाल,, पारस रावत गोपाल नेगी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: युवा फुटबॉल खिलाड़ी, रोहित नेगी की सड़क हादसे में मौत