srikot-ganganali

श्रीनगर गढ़वाल: नगरपालिका श्रीनगर के वार्ड नं. 01 के स‌भासद संजय कुमार फौजी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगालाली के उच्चीकरण हेतु आज कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संजय फौजी ने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट की स्थापना वर्ष 2006 मे हुयी थी। विद्यालय में समाज के वंचित एवं गरीब वर्ग के छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। वर्तमान में विद्यालय में कुल 61 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। जिन्हें कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद श्रीनगर या अन्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु जाना होता है जिससे अधिकांश छात्र-छात्राएं अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इन्टर तक की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। साथ ही इंटर तक शिक्षाण होने के कारण अभिभावक कक्षा-6 से ही अपने पाल्यों को अन्य विद्यालय में प्रवेश दिला रहे हैं। जिस कारण विद्यालय की छात्र संख्या लगातार कम हो रही है।

उन्होंने ने ज्ञापन के माध्यम से प्रेदश के शिक्षा मंत्री से निवेदन करते हुए गरीब जनता की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए विद्यालय को इण्टरस्तर तक साहित्यिक/वैज्ञानिक/ वाणज्य बेकाय के साथ उच्चीकृत करने की मांग की।