अल्मोड़ा : पहाड़ की शांत और मनोहर वादियों में घटित एक भयावह हत्याकांड ने देहरादून से दिल्ली तक सबको हिलाकर रख दिया है। बीते बुधवार को अल्मोड़ा जिले के दन्या थाना क्षेत्र में स्थित सलपड़ गाँव में हुये भुवन जोशी हत्याकांड को लेकर अब न्याय के लिये देश के कई राज्यों में प्रवासी उत्तराखंडियों ने विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च शुरू कर दिया है। इस मुहिम में कल पंजाब राज्य में प्रवासी उतराखण्डी कुमाऊँ सभा ने सलपड़ गाँव में घटित वीभत्सव हत्याकांड पर अपना, गहरा आक्रोश प्रकट करते हुऐ उत्तराखण्ड सरकार एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल कड़ी कार्यवाही की माँग की। पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी और उन पर कार्यवाही की बात तो कर रही है, लेकिन मृतक का परिवार पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नजर नही आ रहा है। परिवार को त्वरित न्याय मिले उसके लिये अब प्रवासी उत्तराखण्डी समुदाय ने अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में सख्त कार्यवाही सुनिश्चित नही की गयी तो उन्हें सड़क में उतरकर समाजिक न्याय के लिये व्यापक जनांदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों दन्या के आरा सलपड़ गांव में भुवन जोशी नाम का एक युवक अपने 2 दोस्तों के साथ लड़की से मिलने आया था। जहाँ ग्रामीणों ने उसे कथित छेड़छाड़ के आरोप में घेर लिया था। और भुवन को घंटों इस कदर पीटा गया कि अगले दिन उसने सीएचसी धौलादेवी में दम तोड़ दिया। मृतक भुवन जोशी के भाई रूवाल गांव निवासी गोविद जोशी ने आरासल्पड़ गांव के शिवदत्त, हरीश चंद्र पांडे, चालक हरीश पांडे व किशोरी समेत आठ-दस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हालाँकि इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने खुद ही सरेंडर किया है। इसके अलावा दो अन्य नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सलपड़ गांव के महेश पांडे ने दन्या थाने आकर अपना जुर्म कबूल किया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि महेश पांडे अंधेरे में युवक के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार शिनाख्त जारी है। अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 2 नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया जा चुका हैं।