श्रीनगर गढ़वाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अनतर्गत श्रीकोट-गंगानाली में सुरंग निर्माण में नारा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा भारी भरकम विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ नगरपालिका वार्ड न. 1 के सभासद संजय फौजी ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को पत्र लिखकर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
सभासद संजय फौजी ने एसडीएम श्रीनगर को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि नारा कन्सट्रक्सन कंपनी द्वारा श्रीकोट गंगानाली एडिट-5 में रेलवे सुरंग में भारी भरकम विस्पोटकों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे समूचे क्षेत्र के आवसीय भवनों में भूकंप जैसी कंपन हो रही हैं और दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होने जल्द से जल्द सुरंग निर्माण में हो रही अत्यधिक ब्लॉस्टिंग को बंद किए जाने की मांग की है।
पत्र पर कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने उपनिदेशक खनन पौड़ी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आख्या मांगी है।