कल्जीखाल : पौड़ी की जनता ने क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली का कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत नया महा विद्यालय खुलवाने को लेकर प्रयासरत रहने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय विधायक से जनहित और सबकी सुविधा व सहूलियत को घ्यान में रखते हुए कल्जीखाल ब्लॉक में प्रस्तावित डिग्री कालेज को राजकीय इंटर कालेज कांसखेत में संचालित करने की मांग की।
स्थानीय लोगों ने विधायक कोली को बताया कि नए डिग्री कालेज को संचालित की वैकल्पिक व्यवस्थायें राजकीय इंटर कालेज कांसखेत में आसानी से बन सकती हैं। कांसखेत कालेज में बहुत से अतरिक्त कक्ष उपलब्ध है। साथ ही इंटर कॉलेज के समीप ही आईटीआई बिल्डिंग भी खाली पड़ी है। विद्यालय के पास 340 नाली भूमि है। इसके अलावा कांसखेत कोट विकास खण्ड क्षेत्र से सटा हुआ है, वहां के बनेलस्यूं एवं गगोड़स्यूं पट्टी के कई गांवो के गरीब छात्रों को भी इस कॉलेज के पढ़ने का लाभ मिल सकेगा। माँग करने वालो में प्रमुख समाजसेवी जगमोहन डांगी, समाजसेवी चित्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, विजय नैथानी, प्रेम प्रकाश कुकरेती, जगपाल नेगी, संजय रावत, महेंद्र सिंघ पटवाल आदि शामिल थे।
वहीँ इस मुद्दे पर स्थनीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि मेरे लिए पूरा कल्जीखाल एक सम्मान है। डिग्री कालेज के संचालन की व्यवस्थायें प्रशासन को करनी है। मैं इस मसले पर किसी का पक्ष नही ले सकता हूँ।
उल्लेखनीय है कि बीते सितम्बर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून में विज्ञान संकाय भवन के शिलान्यास के दौरान घोषणा की थी कि राज्य में 08 नये महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। जिन में देहरादून, हरिद्वार (भूपतवाला), हल्द्वानी, गदरपुर ऊधमसिंह नगर, दन्या अल्मोड़ा, कल्जीखाल पौड़ी, खिर्सु पौड़ी तथा देवाल चमोली शामिल हैं।
जगमोहन डांगी