nsui pauri mohit singh

पौड़ी : एनएसयूआई की पौड़ी इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पौड़ी विधायक को बर्खास्त करने की मांग की है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण हर तरफ कोहराम मचा है। पौड़ी के अस्पताल की सुविधाएं तम तोड़ रही हैं. ऐसे में पौड़ी के विधायक गायब है।

एनएसयूआई प्रदेश सचिव मोहित सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी विधायकों को जनता के बीच रहकर हर तरह से मदद करने तथा स्वास्थ्य विभाग से बेहतर समन्वय बनाकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को दुरस्त करने को कहा गया था। बावजूद इसके पौड़ी विधायक का जन सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विधायक केवल शादी व भंडारे के लिए देहरादून से पौड़ी पहुंचते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे में निष्क्रिय रहने वाले पौड़ी विधायक को बर्खास्त करने की मांग के साथ पौड़ी की लचर पड़ी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, जिला सचिव मुकुल पंवार, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, संजना गुजराल आदि मौजूद रहे।