congress-Demonstration

शनिवार को धामी सरकार में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर बाजपुर में हुए हमले के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। बता दें कि यशपाल और उनके पुत्र ने अभी कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापसी की है।

हमले के विरोध में कांग्रेसी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस से हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के बाजपुर में बैठक में शामिल होने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हमला कर दिया था।