Bosal-Bheti-Kaljikhal motorway

पौड़ी: पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के असवालस्यूं पटटी के टैक्सी यूनियन व स्थानीय ग्रामीणों ने बौसाल- भेटी-कल्जीखाल मोटर मार्ग व पिपला टेका मोटरमार्ग के खस्ताहाल को लेकर बौसाल में विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को टैक्सी चालकों ने अपनी गाड़ियों को बंद रखा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद को सड़क के डामरीकरण के लिए ज्ञापन भेजा।

स्थानीय ग्रामीणों व टैक्सी चालकों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से दोनों सड़क मार्गों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों व टैक्सी चालकों ने चेतावनी दी कि एक महीने के भीर सड़क का डामरीकरण नही होता है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चिलोली राकेश कुमार, सुभाष चन्द्र, प्रदीप खुगशाल, दिगम्बर सिंह, गणपत, सुश्री संतोष डोभाल, ग्राम प्रधान बोरिख विनोद कुमार, मधु देवी, किरन देवी, जानकी देवी, गजेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार, सोहन सिंह, कलम सिंह, ओम प्रकाश ग्वाडी, कृष्ण खुगशल, राजेश्वरी देवी आदि थे।