covid-vaccination

पौड़ी: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन पौडी के अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा तथा जिला मंत्री मुकेश काला ने कोरोना काल में अपनी सेवायें दे रहे शिक्षकों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजी महामारी में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लगातार अपना योगदान दिया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक एक आदेश ऐसा निर्गत नहीं किया गया कि कोविड ड्यूटी में कार्यरत शिक्षकों का वैक्सीनेशन कोरोना वारियर्स की तरह अलग से किया जाए। शिक्षक अपने अपने माध्यमों से अपना टीकाकरण कर रहे हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए था की शिक्षक लगातार इस संक्रमण में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विभाग जब चाहे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दे रहा है लेकिन शिक्षकों की सुरक्षा की कभी भी शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहल नहीं की। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन पौडी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के किसी भी ऐसे आदेश का विरोध करेगा जिसमें शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में न रखा जाए और उनसे लगातार कार्य लिया जाए। संगठन मांग करता है की शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि जब तक सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाता तब तक उनको इस कार्य से मुक्त रखा जाए। लगातार इस कार्य को करने से हमारे शिक्षकों की जनहानि हो रही है और इससे हमारे शिक्षक संक्रमित ही नहीं बल्कि उनकी जीवन लीला तक समाप्त हो रही है। संगठन मांग करता है कि जब तक शिक्षकों की सुरक्षा एवं टीकाकरण पूरा नहीं किया जाता है, उनको कोरोना वारियर्स नहीं घोषित किया जाता तब तक संगठन इसका विरोध करेगा।