Devansh made Srinagar proud by winning gold medal in Powerlifting World Cup

श्रीनगर गढ़वाल:  विगत कुछ वर्षों से उत्तराखंड की युवा प्रतिभायें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं में से एक युवा श्रीनगर गढ़वाल निवासी देवांश नौटियाल है। श्रीनगर गढ़वाल के देवांश नौटियाल ने सेंट पीटर्स वर्ग में आयोजित पावर लिफ्टिंग विश्वकप में 100  प्लस वेट केटेगरी में दो गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीतकर श्रीनगर एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। देवांश देश का पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी है जिसने रोलिंग थंडर गेम में प्रतिभाग किया एवं गोल्ड मेडल जीता।

गत वर्ष भी श्रीनगर के देवांश एवं आर्यन कंडारी ने पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीते थे। देवांश लगातार तीन बार सब जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश की माता श्रीमती शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल) में शिक्षिका हैं, एवं पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई हैं।

देवांश के मामा शिवम डंगवाल जो कि राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल में शिक्षक हैं, देवांश को लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं। देवांश इससे पूर्व भी अन्य कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश की इस सफलता पर उनके माता-पिता, चाचा मनोज नौटियाल एवं गिरीश नौटियाल, मामा शिवम डंगवाल, शिक्षक संतोष पोखरियाल, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला सहित अनेक शिक्षकों एवं नगर वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से देवांश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।