श्रीनगर गढ़वाल : पिछले कुछ वर्षों से उत्तराखंड के युवक एवं युवतियां राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं में से एक से युवा श्रीनगर गढ़वाल निवासी देवांश नौटियाल है। देवांश ने हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित सब जूनियर मास्टर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर श्रीनगर के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य का नाम भी रोशन किया है।
देवांश नौटियाल सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर में अध्ययनरत हैं। देवांश की माता श्रीमती शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल) में शिक्षिका हैं, तथा पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई (चाहत होटल टेंट हाउस) हैं। देवांश के मामा शिवम डंगवाल राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल में शिक्षक हैं। जो देवांश को लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं। देवांश इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुका है।
इसी प्रतियोगिता के 83 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीनगर के ही एक अन्य युवा लक्की बिष्ट ने भी ब्रोंज मैडल हासिल किया है। दोनों युवाओं की सफलता पर उनके माता-पिता, शिक्षकों, शिवम डंगवाल, संतोष पोखरियाल एवं राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से देवांश नौटियाल एवं लक्की बिष्ट को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।