Devansh Nautiyal

श्रीनगर गढ़वाल : रूस में आयोजित वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में श्रीनगर गढ़वाल के देवांश नौटियाल ने 32 देशों से आये प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर श्रीनगर गढ़वाल और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उनके परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

रूस से जीतने के बाद श्रीनगर पहुंचे देवांश नौटियाल ने कहा कि गोल्ड जीतने के बाद उनका आगे का लक्ष्य ओलंपियाड में एन्ट्री कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है। इसके लिए सरकार को चाहिए कि ऐसे खेलों में आगे रहने वाले खिलाड़ियों को मौका दें। देवांश ने कहा कि सरकार को ऐसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को आने-जाने रहने का खर्च वहन करना चाहिए।

देवांश की माता शैला नौटियाल एवं पिता दीपक नौटियाल ने बेटे के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका बेटा आगे भी देश का नाम रोशन करे, इसके लिए पूरा सहयोग परिजनों का रहेगा। उन्होंने बेटे की जीत का श्रेय उसके दिवंगत दादा स्व. भगवती प्रसाद नौटियाल को दिया। गुरुद्वारा प्रबन्धक हरविन्द्र सिंह लक्की, भाजपा नेता देवेन्द्र मणि मिश्रा, डॉ. सुधीर जोशी, गौरव ने देवांश को बधाई दी।

इस मौके पर गिरीश नौटियाल, मनोज नौटियाल, सुमन नौटियाल, ऋचा नौटियाल, आशा डोभाल, शिव प्रसाद, सुमित, ऋषभ, सूरज, आदित्य, साक्षी, जानवी, बबीता, मनोरमा, स्तुति, हार्दिक, सुनिधि आदि मौजूद रहे।