cloudburst in Uttarkashi

cloudburst in Uttarkashi: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में रातभर मूसलाधार बारिश के चलते यमुना नदी और नाले उफान पर हैं। यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा, बोल्डर और दलदल होने से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड और गंगनानी के पास मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। जिसके बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। वाहन मलबे में फंसे हुए हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने के बाद मार्गों पर भारी मलबा आ गया है। बादल फटने के कारण पुरोला, नौगांव और बड़कोट क्षेत्र में सड़क, खेत, पैदल मार्ग, पुलिया और सड़क पर खड़े वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। पुरोला-खलाड़ी, पुजेली, चपटाडी आदि गांव को जोड़ने वाला आरसीसी पुल भी बह गया है। बनाल गदेरे में ऊफान आने से बड़कोट तहसील के अंतर्गत बनाल को जोड़ने वाली पैदल पुलिया बह गई है। बीते देर रात हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। पुरोला के उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि छाड़ा गदेरे में ऊफान के कारण कृषि भूमि समेत सड़क का भारी कटाव हुआ है। गदेरे के दोनों ओर के मकानों को भी खतरा बढ़ गया है। नुकसान का मौका मुआयना किया जा रहा है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

वहीँ उत्तरकाशी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में भी देर रात पानी भर गया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चे को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम धौन्तरी में तीन आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है। उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास मार्ग बाधित होने की सूचना है। तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत नागणी के पास भारी पानी भर गया।

उत्तरकाशी में रात करीब दो बजे से भारी वर्षा शनिवार तड़के तक जारी रही। बड़कोट के निकट राजतर गंगनानी क्षेत्र में वर्षा से नुकसान होना बताया जा रहा है। रात का समय होने और बिजली न होने के कारण अभी नुकसान का आंकलन नहीं है। भले अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं करीब सवा तीन बजे जिला आपदा प्रबंधन ने अलगे तीन घंटे जनपद में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया था।

उधर चमोली पुलिस ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग, बेलाकुची और पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले चार दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, गढ़वाल हरिद्वार, उत्तरकाशी जैसे इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है।