देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गयी है। शुक्रवार को सुबह से ही गढ़वाल के चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी से लेकर कुमाऊँ के पिथोरागढ़, अल्मोड़ा एवं नैनीताल सहित कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। नैनीताल, धनोल्टी, औली और चकराता में बर्फबारी से हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। वहीँ पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को तापमान में गिरावट आने से अचानक ठिठुरन बढ़ गई है। गैरसैंण में भी शुक्रवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन एवं परिसर के आसपास करीब 6 फिट बर्फ पड़ी है। शुक्रवार सुबह हुई बर्फबारी के बाद से ही औली, गंगोत्री-यमुनोत्री और पिथौरागढ़ मार्ग बंद हो गए हैं। चमोली और उत्तरकाशी में कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। मौसम विभाग द्वारा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश के चलते शीतलहर को देखते हुए 14 दिसंबर शनिवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यहाँ देखें पौड़ी में सीजन की पहली बर्फ़बारी का खुबसूरत दृश्य
पौड़ी में सीजन की पहली बर्फ़बारी
First snowfall of the season in Pauri
Posted by Devbhoomisamvad on Friday, 13 December 2019