उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के विधायक हरीश धामी आज एक हादसे में बाल-बाल बच गए। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी पिथौरागढ़ के मोरी गांव में आपदा पीड़ितों की समस्याएं सुनकर लौट रही थे कि इसी बीच चिमड़ियागाड़ नाले में अचानक आए मलबे के साथ बह गए। मलबे का बहाव इतना तेज था कि वे करीब 10 मीटर तक बह गए। साथ में चल रहे कार्यकर्ताओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया।
इस दौरान उनके मुंह, नाक और कानों में भी मलबा घुस गया। नाले में बहने के दौरान बोल्डरों की चपेट में आने से विधायक को चोटें भी आई हैं। विधायक धामी को नाले से निकालने के बाद कार्यकर्ताओं डॉक्टर को बुलाया और उन्हें प्राथमिक चिकत्सा दी गई।
बतादें कि क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी पिछले कुछ दिनों से लगातार आपदा ग्रस्त इलाकों में दौरा कर रहे हैं। वे आपदा प्रभावित इलाकों में जाकर आपदा पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जान रहे हैं। बृहस्पतिवार को विधायक ने तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। बीते 19 जुलाई की रात को बंगापानी तहसील के मेतली, बगीचागांव, लुम्ती, जारा जिबली और मोरी गांवों में बारिश से कहर बरपाया था। इसके बाद 29 जुलाई को भी मोरी गांव में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए थे।