Dhari Kirtan mandali

पौड़ी: सीता माता की जन्मस्थली कहे जाने वाली पौड़ी गढ़वाल के पट्टी सितोनस्यूं स्थित मां भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में आयोजित दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि महामहोत्सव सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हो गए। नवरात्रि महामहोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मों में कीर्तन मंडलियों की प्रतिस्पर्धा में 67 प्रतिभागी टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतिगोगिता में मनियारस्यूं पट्टी की धारी कीर्तन मंडली ने पहला स्थान हासिल किया। वहीँ भोले कीर्तन मंडली खोलाचौरी ने दूसरा तथा पितृमोहल्ला कीर्तन मंडली पौड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीनो विजेताओं को क्रमशः 71 हजार रुपये, 51 हजार रुपये, 31 हजार रुपये की नगद धनराशि एवं एक-एक जोड़े ढोल धनाऊ प्रदान किए गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार गैरोला और विशिष्ट अतिथि हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंदर बिष्ट ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। महामहोत्सव के आयोजक नवीन जुयाल, संयोजक अनूसिया प्रसाद सुंदरियाल, सचिव संजय जुयाल, संरक्षक वीरेन्द्र जुयाल, मंच संचालक नवीन ममगाई रहे।

जगमोहन डांगी