base-hospital-Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल में गुर्दा रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने बेस हॉस्पिटल पहुंचकर डायलिसिस मशीन का शुभारंभ किया गया। बतादें कि श्रीनगर के बेस अस्पताल में वर्ष 2008-09 में गुर्दा रोगियों के लिए डायलिसिस मशीन लगाई गई थी, परन्तु अव्यवस्थाओं के चलते कुछ समय बाद यह यूनिट बंद हो गई। और कई वर्षों तक बंद रहने की वजह से डायलिसिस मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। अब इस अस्पताल में दोबारा डायलिसिस मशीन काम करना शुरू कर दिया है। और अगले सप्ताह से रोगियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

शुक्रवार शाम बेस अस्पताल श्रीनगर में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि डायलिसिस मशीन शुरू होने से उन मरीजों को लाभ मिलेगा जो डायलिसिस कराने के लिए दिल्ली, देहरादून या अन्य स्थानों पर जाते थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जल्द प्रयास शुरु होंगे।

श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि अगले हफ्ते से बेस चिकित्सालय में रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस मौके पर गणेश भट्ट, पंकज सती, जितेन्द्र रावत सहित कॉलेज के अधिकारी मौजूद थे।