Diet Pauri Organize National Webinar by Adolescent Girls

पौड़ी : डायट पौड़ी द्वारा विगत 7 दिनों से किशोर बालिकाओं हेतु ब्लॉक वार जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय परिषद ग्रामीण शिक्षा भारत सरकार तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पौड़ी के सहयोग से राष्ट्रीय वेबीनार का शानदार ऑनलाइन आयोजन किया गया. डायट प्रवक्ता एवं संयोजक डॉ. नारायण उनियाल ने अवगत कराया कि प्राचार्य डॉ. महावीर कलेठा के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा में इस विषय को इसलिए लिया गया, क्योंकि नीति आयोग की वर्तमान रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एल लाख में से 62 महिलाओं पर आपराधिक मामले आए हैं. इसमें भी 20 महिलाएं घरेलू हिंसा से ग्रसित हैं. हाल ही में एक शोध से ज्ञात हुआ है कि हर पांच में से चार युवतियां मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. अतः इस विषय की महत्ता को मद्देनजर रखते हुए डाइट चढ़ीगांव पौड़ी एवं APF पौड़ी के सहयोग से बीते 7 जून से 14 जून 2021 तक लगातार विकासखंड वार छात्राओं से उपरोक्त विषय पर संवाद स्थापित किया गया.

इसके साथ ही आज 15 जून को राष्ट्रीय वेबीनर आयोजित कर बालिका शिक्षा की जागरूकता का प्रथम चरण पूरा कर लिया है. आज के वेबीनार में 15 सौ से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया. तथा 2 घंटे में 5000 व्यूवर्स प्राप्त हुए. डॉक्टर उनियाल ने बताया कि इन बालिकाओं के लिए 20 जून को क्विज प्रतियोगिता, 25 जून को भाषण प्रतियोगिता तथा 30 जून को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी कोविड-19 महामारी से संघर्ष कर रहे हैं. और संभावना व्यक्त की जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने का खतरा है. वर्तमान में विद्यालय बंद है अतः हम सभी का दायित्व है कि हम बच्चों को इस विषय पर जागरूक करें. डाइट पौड़ी द्वारा किशोरावस्था की बालिकाओं से संवाद स्थापित करने का प्रयास नवाचारी है एवं बहुत ही सराहनीय है. क्योंकि शिक्षा में इस विषय पर बहुत कम चर्चाएं होती हैं. वेबीनार के सह संयोजक जगमोहन कठैत एसपीएफ ने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम से दिखाया कि 5 बजे शाम जब कार्यालय बंद हो जाते हैं तब भी हम कार्य करना चाहें तो कर सकते हैं. जैसे डायट पौड़ी ने कर दिखाया. विषय रुचिकर हो तो समय की बाध्यता समाप्त हो जाती है. साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शत्रुघन भारद्वाज, सीनियर फैकल्टी क्षेत्रीय समन्वयक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय परिषद ग्रामीण शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने ग्रामीण बालिकाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया.

वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ सौमित्र सक्सेना एवं डॉ लक्ष्मी आचार्य मनोवैज्ञानिक, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु ने बाल मनोविज्ञान के साथ बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर लाभकारी परामर्श दिया. कार्यक्रम के अंत में डॉ महावीर कलेठा, प्राचार्य डायट पौड़ी ने इस कार्यक्रम के सह संयोजकों के साथ ही संयोजक डॉक्टर उनियाल, समन्वयक श्रीमती शिवानी रावत, डॉ प्रमोद नौडियाल डॉक्टर जगमोहन पुंडीर व समस्त डाइट व एपीएफ फैकल्टी के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध नेगी एवं डॉ. आभा, डॉक्टर दीपशिखा गढ़वाल विश्वविद्यालय, निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी, अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट, एसपी खाली, संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला, प्रदीप रावत, कंचन देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत के साथ जिला बालिका प्रकोष्ठ के समन्वयक, सह समन्वयक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.