Lions Responsible Citizen Award to Digambar Rawat

श्रीनगर गढ़वाल : वर्ल्ड फारेस्ट डे के पर श्रीनगर के आसपास वन में अनवरत वृक्षारोपण रोपण करने व उनकी नियमित देखभाल करने वाले दिगम्बर सिंह रावत को लॉयन्स रिस्पांसबल सिटीजन एवॉर्ड से सम्मानित किया.

जूनियर मिल्खा सिंह के नाम से जाने जाने वाले 64 वर्षीय दिगम्बर सिंह रावत विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं. वृक्षारोपण करना, उनकी देखभाल करना, युवकों को खेल प्रशिक्षण देना, सुबह दौड़ लगाना उनकी आदत में शुमार है.

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई, उपाध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण व सचिव वासुदेव कंडारी ने कहा कि वर्ल्ड फॉरेस्ट डे पर पर्यावरण संरक्षण के लिए निःस्वार्थ भाव से बेजोड़ कार्य कर रहे वृक्ष मित्र दिगम्बर रावत को सम्मानित कर लॉयन्स क्लब गौरवान्वित महसूस कर रहा है.