arm-roadways

ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों की एक टीम ने रोडवेज़ डिपो, ग्रेटर नोएडा पहुंचकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) लव कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत ने लिखित ज्ञापन के द्वारा एआरएम लव कुमार को अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के करीब 10 हजार लोग रह रहे हैं। और यहाँ से प्रतिदिन कई लोग उत्तराखण्ड के प्रमुख शहरों देहरादून, नैनीताल, कोटद्वार, अल्मोड़ा ऋषिकेश आदि आवागमन करते रहते हैं। परन्तु वर्तमान ने ग्रेटर नोएडा से उपरोक्त शहरों के लिए सीधी बस सेवा न होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करते हुए पहले यहाँ से ISBT कश्मीरी गेट, आन्द्न्द विहार या मोहन नगर जाना पड़ता है। और फिर वहां से उत्तराखण्ड के लिए बस पकडनी पड़ती है। जिसमे पैसे के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है।

अगर रोडवेज द्वारा ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के इन शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाए तो यहाँ रह रहे हजारों लोगों को आवागमन में अत्यधिक सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने ने एआरएम को बताया कि अगर शुरुआत में ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड जाने वाली सवारियों की संख्या कुछ कम भी रहती है तो भी इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योकि इसी रूट पर आगे नोएडा में उत्तराखण्ड आवागमन के लिए बहुत सवारियां रहती हैं।

एआरएम लव कुमार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया उनकी मांगो पर जरुर गौर किया जय्रेगा और देवभूमि उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए जल्द से जल्द बसों का संचालन किया जायेगा। एआरएम ने बताया कि बहुत जल्द ग्रेटर नोएडा डिपो में नई बसों की खेप आने वाली हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिपो को अपना CNG पम्प का निर्माण के लिए शाशन से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा दोनों राज्यों (उ.प्र. और उत्तराखण्ड) के मध्य जो परमिट की समस्या थी उसका समाधान कर दिया गया है। इसलिए उम्मीद है कि उत्तराखण्ड के लिए जल्दी ही सीधी बस सेवाओं का संचालन किया जायेगा।

बतादें कि समिति के अध्यक्ष जे.पे.एस. रावत के इसी तरह के प्रयासों से पिछले वर्ष भी रोडवेज द्वारा ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बस सेवाओं का संचालन किया गया था। परन्तु उस समय ज्यादा लोगो को सीधी बस सेवाओं की जानकारी नहीं होने की वजह से इस रूट पर यात्रियों की संख्या लगातार कम होती रही, नतीजन रोडवेज को कुछ समय बाद बसों का संचालन बंद करना पड़ा।

इससे पहले अध्यक्ष जे.पे.एस. रावत ने नोएडा के एआरएम से भी से उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए नई बसे लगाने हेतु मुलाकात की थी। एआरएम श्री वर्मा उनके अनुरोध को स्वीकारते हुए देहरादून और कोटद्वार के लिए नई खेप में आई हुयी बसें लगवा दी है।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जे.पे.एस. रावत  के अलावा उपाध्यक्ष के.एन. कांडपाल तथा वरिष्ठ पदाधिकारी डी.एस. नेगी मौजूद रहे।