श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, नशा उन्मूलन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रमेश डोभाल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए इसका प्रयोग बंद करने की अपील की. अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य कांडपाल ने नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से बच्चों को किस तरह से दूर रखें, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी.

जीव विज्ञान प्रवक्ता टीपी डिमरी ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें एवं पढ़ाई के संबंध में जानकारी लें. शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकार द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्याहन भोजन, जूते, बैग, टेबलेट, पोस्टिक आहार, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सुविधाएं दिए जाने की जानकारी दी.

प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने सिंगल यूज प्लास्टिक तथा नशा उन्मूलन पर विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों की स्कूल बैग की जांच अवश्य करते रहें. बैठक में एंटी ड्रग कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी सहित शिक्षक सदस्य डॉ. रमेश डोभाल, आदित्य कांडपाल, टीपी डिमरी, वंदना रावत, पूजा जोशी, अभिभावकों में टीपीए अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत, ग्राम प्रधान सुरालगांव रुकुम सिंह, बैजंती देवी, नीरा देवी, दुर्गेश  देवी, मंजू देवी, गोदाम्बरी देवी, सुरेंद्र सिंह तथा विद्यार्थियों में तरुण रावत, देवाशीष, कुमारी मुस्कान, दिया, माधुरी, अनुराग, महेश, योगेश, आईसा, गायत्री, अनुज रावत एवं अनामिका को चुना गया.

इस अवसर पर राजनीति विज्ञानं प्रवक्ता शरद रावत के नेतृत्व में नशा उन्मूलन पर भाषण प्रतियोगिता एवं कला अध्यापक प्रवीण बिष्ट के नेतृत्व में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपरोक्त सभी शिक्षकों के साथ ही शिक्षक मनोज नेगी, जय प्रकाश, दिवाकर कुकरेती, वरिष्ठ सहायक परमल लिंगवाल, रजत मुयाल, विजेंद्र सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रमेश डोभाल ने किया.