कल्जीखाल : धौड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन में रह रहे चंडीगढ़ से लौटे परिवार का विद्यालय में विद्युत् व्यवस्था के अभाव में एक दिन बाद ही क्वारंटाइन सेंटर छोड़कर अपने घर पर लौटने की घटना को हमारे संवाददाता द्वारा प्रमुखता से उठाने का आज जिला प्रशासन पर असर देखने को मिला है। जिला प्रशासन की टीम ने आज धौड़ा गांव पहुंचकर, चंडीगढ़ से लौटे परिवार को प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज साकिनखेत में सभी जरुरी सुविधायें उपलब्ध कराकर क्वारंटाइन करवाया गया।
बतादें कि बीते 15 जुलाई को चंडीगड़ से एक परिवार के 2 लोग गांव लौटे। जिन्हें ग्राम प्रधान धौड़ा कुमारी नीलम द्वारा शासन के आदेशों के अनुसार 15 जुलाई को ही गाँव के प्राथिमक विद्यालय में क्वारंटाइन करवाया गया। लेकिन विद्यालय में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर अगले ही दिन 16 जुलाई को वे लोग बिना बताए क्वारंटाइन स्थल को छोड़कर गांव में अपने घर आ गए। जिसके बाद गांव के कुछ लोग हाल ही में कल्जीखाल ब्लॉक के बिष्ट बूंगा गाँव में क्वारंटाइन स्थल को छोड़कर गांव में लौटे प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव निकल जाने की घटना का हवाला देते हुए ग्राम प्रधान पर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही के लिए दबाव बनाने लगे। जिसके बाद ग्राम प्रधान नीलम ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए देर रात एसडीएम को शिकयत कर दी। शिकयत को तत्काल गम्भीरता से लेते एसडीएम सदर पौडी श्याम सिंह राणा ने तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, कानूनगो हरीशचन्द्र पांडे के अलावा खण्ड विकास अधिकारी महाबीर सिंह, ग्राम पंचायत एवं नोडल अधिकारी प्रमोद रावत, क्षेत्रीय पटवारी भुनेश फड़ियार को धौड़ा गांव भेजा। और प्रवासी मां बेटा को राजकीय इंटर कॉलेज साकिनखेत में सभी जरुरी सुविधायें उपलब्ध कराकर क्वारंटाइन करवाया। उधर खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद ने बताया कि क्षेत्र में जो सहायक नोडल अधिकारी तैनात है वह मेडिकल पर चल रहा है।
यहाँ हम एक जरुर बताना चाहेंगे कि जिस तरह से गाँव से दूर एकांत स्कूलों में बने कवारंटाइन सेंटरों में सांप, बिच्छू निकलने, जंगली जानवरों के आ जाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। ऐसे में अपनी जान की सुरक्षा हेतु कवारंटाइन सेंटरों को छोड़कर जा रहे प्रवासियों को ही दोषी मान लेना भी उचित नहीं होगा, इसमें अभी भी शासन/प्रशासन की बड़ी खामियां सामने आ रही हैं।
उधर आज तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी ने कांसखेत-घण्डियाल बाजार में बिना माक्स के अनावश्यक रूप से घूम रहे 6 लोगो का चालान भी कटा।
जगमोहन डांगी पौडी