Agastyamuni : अगस्त्यमुनि के स्पोर्ट्स स्टेडियम में ज़िला रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ अगस्त्यमुनि की नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल और ज़िला खेल अधिकारी महेशी आर्य ने किया।
कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, पत्रकार हरीश गुसाईं, आयोजन सचिव /व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, ठाकुर सौरव सिंह बिष्ट, जयदीप, दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी हरीश गुसाईं ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) जो कि बीसीसीआई की एक इकाई है, के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के लिए जिला स्तर पर लीग मैच आयोजित कर टीम का गठन किया जाना है।
जिसके बाद एसोसियेशन द्वारा 11 मार्च को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया था। जिसके बाद 5 टीमों का गठन करते हुए उनके बीच लीग प्रतियोगिता कराई जा रही है। लीग में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का गठन किया जायेगा। इस लीग में आने वाले मैचों में रणजी कूचबिहार और ck नायडू ट्रॉफी के लिए ख़ेले खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगे.