District level autumn sports competition held in Kotdwar concluded

District level autumn sports competition: राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। पांच दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता व उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि ये शरीर और दिमाग को भी चुस्त-दुरुस्त रखते हैं। अब तो युवा वर्ग खेल में अपना भविष्य बना रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा भी खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की बात कही। लगातार पांच दिनों तक खेली गईं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में व्यक्तिगत मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों और प्रतियोगिताओं की विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, स्थल संयोजक मोहन सिंह रावत, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह रावत आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन खिलाड़ियों और टीमों का भी मनोबल बढ़ाया, जो प्रतियोगिता में पिछड़ गए। उन्होंने कहा कि इस हार और हताशा को भूलकर नई ऊर्जा, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने की ओर खिलाड़ी ध्यान केंद्रित करें।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग की अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता में दुगड्डा ने पौड़ी को 6-0 अंकों के अंतर से एकतरफा मुकाबले में हराया। अंडर-17 में कोट ब्लॉक ने पौड़ी को नजदीकी मुकाबले में 2-1 से हराया। अंडर-14 में पौड़ी ने दुगड्डा को 1-0 से हराया। बालिका वर्ग की अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता में कोट ब्लॉक ने दुगड्डा को 1-0 से हराकर फाइनल जीता। जीआईसी के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक धीरेंद्र सिंह रावत के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुकेश कुमार, संजय शर्मा, योगेंद्र पटवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, राजेश रावत, महिपाल लिंगवाल, गीता अग्रगवाल, पारितोष रावत, वंदना शर्मा आदि उपस्थित रहे।