District level teacher and student music competition organized in Diet Pauri

श्रीनगर गढ़वाल: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चडीगांव पौड़ी में आयोजित जनपद स्तरीय अध्यापक एवं छात्र संगीत सम्मान समारोह 2023 सम्पन्न हुआ। संगीत सम्मान समारोह में 15 ब्लॉकों की अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक नृत्य, लोक गायन एवं शास्त्रीय नृत्य में जूनियर सीनियर वर्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

अध्यापक वर्ग में शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की शिक्षिका डा. लता पाण्डेय हासिल किया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज खाल्यूंखेत के शिक्षक हिमांशु जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सुगम संगीत में राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ के शिक्षक अमित हिदवाल ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारा के शिक्षक विक्रम सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारा की शिक्षिका निवेदिता ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी की शिक्षिका शिक्षा रावत ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

वहीँ छात्र-छात्राओं के लोक गायन जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडाउन की महक रावत प्रथम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की तनिष्का आर्य द्वितीय स्थान पर रही। शास्त्रीय नृत्य जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के दीक्षा प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की ईशा द्वितीय स्थान पर रही।

सीनियर वर्ग की लोक गायन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की हेमा चक्रवर्ती प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की अक्षरा द्वितीय स्थान पर रही। शास्त्रीय नृत्य सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की जया ने प्रथम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमण्डपुर की रुपाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एमएस कलेठा ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भी स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

निर्णायक मंडल

  1. राकेश भट्ट (प्रसिद्ध रंगकर्मी) दून विश्वविद्यालय देहरादून।
  2. डॉक्टर विकास फोन्दडी (संगीत विभाग) गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर।
  3. उपासना भट्ट रंगकर्मी श्रीनगर गढ़वाल

कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर डॉक्टर धनेंद्र लिंगवाल, जेएस कठैत, जितेंद्र राणा, डॉक्टर एनपी उनियाल, शालिनी भट्ट, संगीता डोभाल, शिवानी रावत, डॉक्टर एसके भारद्वाज, विमल मंगाई, पटवाल, डॉक्टर प्रमोद नौटियाल, डीएलएड प्रशिक्षण प्रशिक्षु एवं डाइट परिवार के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।