पौड़ी गढ़वाल: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देशों के क्रम में आज तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी ने बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 12 वर्षीय सारिका पुत्री महेशानंद निवासी रिखणीखाल का हालचाल जाना। साथ ही तहसीलदार ने सारिका के अभिभावकों को भी अवगत कराया कि जिलाधिकारी के दिशा- निर्देशों के क्रम में उनकी पुत्री सारिका का बेस अस्पताल कोटद्वार में समुचित उपचार पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा।
तहसीलदार ने बेटी के समुचित इलाज के बारे में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित हड्डी रोग विशेषज्ञ से भी बात की। तहसीलदार ने अभिभावकों और संबंधित चिकित्सक को भी किसी भी तरह की इलाज के संबंध में परेशानी होने पर उनको तत्काल सूचित करने को भी कहा है।
क्या था मामला
चंद रोज पहले पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक से सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पहाड़ में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने एक बच्ची के हाथ में फैक्चर होने पर उसके हाथ में प्लास्टर की जगह गत्ते का प्लास्टर चढा़ दिया। तस्वीर वायरल होने के बाद सरकार और पहाड़ों के अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की जमकर किरकिरी हो रही है। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि यहां एक्स-रे मशीन तो है लेकिन उसको चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं है।